scorecardresearch
 

अमेरिका-चीन के बिना समस्या का समाधान नहीं: हिलेरी

दुनिया के प्रत्येक महत्वपूर्ण संस्थान और मंच पर चीन की भूमिका का उल्लेख करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका और चीन के बिना दुनिया की किसी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

दुनिया के प्रत्येक महत्वपूर्ण संस्थान और मंच पर चीन की भूमिका का उल्लेख करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका और चीन के बिना दुनिया की किसी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक महत्वपूर्ण विदेशी नीति अभिभाषण में कहा, ‘हम और दुनिया में अन्य (देश) चीन से वृहद नेतृत्व की उम्मीद रखते हैं. चीन और अमेरिका दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान नहीं निकाल सकते हैं लेकिन चीन और अमेरिका के बिना किसी वैश्विक समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. इसमें मुझे संदेह है.’

अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की चीन यात्रा के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ पीस की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिलेरी ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन पूर्ण हिस्सेदार बने और महत्वपूर्ण वैश्विक देश होने की भूमिका निभाये तथा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करे.

Advertisement
Advertisement