भारतीय बाजार में दो सिम वाले मोबाइलों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नोकिया भी अनेक सिम वाला हैंडसेट पेश करने की योजना बना रही है. नोकिया के प्रमुख (मीडिया) विरल ओझा ने यह संकेत दिया.
उन्होंने कहा, 'हम एक से अधिक सिम वाले हैंडसेट पर विचार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कंपनी डुअल सिम फोन 2010 में पेश कर सकती है हालांकि इस बारे में कोई समय सीमा नहीं दी. उल्लेखनीय है कि घरेलू बाजार में अनेक कंपनियां दो दो सिम वाले हैंडसेटों के साथ उतरी हैं. इनमें से अधिकांश कंपनियां घरेलू हैं और एक से अधिक सिम वाले हैंडसेटों के प्रति ग्राहकों का अच्छा रुझान देखने को मिला है.
नोकिया ने टचस्क्रीन खंड में दो हैंडसेट गुरुवार को पेश किए. इस बीच कंपनी ने कहा है कि अपने नोकिया लाईफ टूल्स सेवाओं के बारे में वह अन्य दूरसंचार कंपनियों से भी बातचीत कर रही है. फिलहाल यह सेवा आइडिया के नेटवर्क पर ही उपलब्ध है.