scorecardresearch
 

मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ गैरजमानती वारंट

दिल्ली की एक अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में पेश नहीं होने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ गुरुवार को गैरजमानती वारंट जारी किया.

Advertisement
X
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

दिल्ली की एक अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में पेश नहीं होने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ गुरुवार को गैरजमानती वारंट जारी किया.

Advertisement

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विक्रांत वैद ने अजहर के वकील द्वारा पेशी में छूट सम्बंधी याचिका दायर करने के बाद उनके नाम वारंट जारी किया. अजहर के वकील की दलील थी कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं, लिहाजा वह फिलहाल पेश नहीं हो सकते.

अदालत ने अजहर की छूट सम्बंधी याचिका को रद्द कर दिया और उन्हें 7 मार्च को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा. एक वकील ने कहा कि इससे पहले अदालत ने इस मामले की अंतिम सुनवाई के दिन पेश नहीं होने को लेकर अजहर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया.

अजहर के खिलाफ मुम्बई के संजय सोलंकी ने याचिका दायर की है. सोलंकी ने अजहर को मुम्बई में अचल जायदाद की खरीद में मदद की थी. इस जायजाद के लिए 1.5 करोड़ रुपये में सौदा हुआ था.

Advertisement

खरीद की शर्तों के मुताबिक अजहर ने सोलंकी को 1.5 करोड़ देना स्वीकार किया था लेकिन किन्हीं कारणों से यह सौदा हो नहीं सका था. शर्तों के मुताबिक इसके बाद अजहर को सोलंकी को तीन करोड़ रुपये देने थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. इसी के बाद सोलंकी ने अजहर के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement