scorecardresearch
 

उ. कोरिया की सेना के पास हैं ‘शक्तिशाली आधुनिक हथियार’

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके पास ‘शक्तिशाली आधुनिक हथियार’ हैं जो अमेरिका को शिकस्त देने में सक्षम हैं. इस खुलासे से उसके मिसाइल जखीरे और परमाणु महत्वाकांक्षा को लेकर अटकलों को बल मिला है.

Advertisement
X

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके पास ‘शक्तिशाली आधुनिक हथियार’ हैं जो अमेरिका को शिकस्त देने में सक्षम हैं. इस खुलासे से उसके मिसाइल जखीरे और परमाणु महत्वाकांक्षा को लेकर अटकलों को बल मिला है.

Advertisement

उत्तर कोरियाई सेना के वायस मार्शल री योंग हो ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिये देश की हिफाजत के मकसद से सेना को मजबूत करने की महत्ता पर जोर देते हुए यह खुलासा किया. उन्होंने देश को एक परमाणु एवं सैन्य शक्ति बताते हुए नये नेता किम जोंग उन की सराहना करते हुए कहा कि नये नेता एक ‘सैन्य रणनीतिज्ञ’ हैं जो कई साल से सेना को निर्देश दे रहे हैं.

योंग ने पार्टी और सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा ‘कोरियन पीपुल्स आर्मी शक्तिशाली हथियारों से लेस है जो एक झटके में साम्राज्यवादी (अमेरिका) को हरा सकती है. सेना की स्थापना की 80 वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित बैठक में किंम योंग उन भी शामिल थे. साथ ही उसमें एसोसियेटेड प्रैस सहित प्योंगयांग स्थित विदेशी समाचार एजेंसियों के संवाददाता भी मौजूद थे.

Advertisement

सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख योंग ने देश के हथियारों का ब्योरा नहीं दिया लेकिन उनका बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ब्रिटेन तथा अन्य देशों ने आगाह किया है कि उत्तर कोरिया के उकसावे वाले बयान से तनाव बढेगा. समझा जाता है कि उत्तर कोरिया के पास कुछ परमाणु हथियार हैं लेकिन उसके पास उन्हें लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली मिसाइलों में लगाने की प्रौद्योगिकी नहीं है.

Advertisement
Advertisement