उत्तरी, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी ग्रिड में खराबी आने से देश के 21 राज्यों में बिजली गुल हो गई जिससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए.
ऊर्जा मंत्री सुशील शिंदे ने इस मामले में कहा, 'इस मामले में जांच चल रही है. हम विकल्प देख रहे हैं, लेकिन अभी कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा.' वहीं शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि गड़बडी दोपहर डेढ़ बजे आयी जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के सभी इलाकों में बिजली गुल हो गयी.
इससे पहले कल पूरे उत्तरी भारत में बिजली के संकट का सामना करना पड़ा था. उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते कुल आठ राज्यों में कई घंटे तक बिजली गुल रही थी.
करीब दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली में करीब 4000 मेगावाट की जरूरत थी जिसमें से अपराह्न करीब एक बजकर पैतालिस मिनट के आसपास केवल 28 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा सकी.
दिल्ली और लखनऊ में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में मेट्रो सेवाएं ठप हो गई हैं. दिल्ली में कई मेट्रो ट्रेनें सुरंग में फंसी पड़ी हैं और पॉवर ग्रिड के हवाले से खबर आ रही है कि बिजली बहाल होने में कम से कम 2 घंटे का समय लगेगा.
वहीं सत्येंद्र गर्ग (ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक) ने बयान दिया है कि ग्रिड फेल होने के कारण सिग्नल काम नहीं कर रहा है. हम लोग ट्रैफिक पुलिस के जरिए ट्रैफिक मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं.
पावर सिस्टम आपरेटिंग कंपनी के सीईओ के. सूनी ने कहा, ‘उत्तरी ग्रिड में फिर से समस्या आ गई है.’
उधर, बिजली मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी ग्रिड भी फेल हो गया. ग्रिड फेल होने का कारण तत्काल नहीं जाना जा सका.
इन राज्यों में है बिजली गुल
दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल,
लाइव अपडेट
# 700 से ज्यादा ट्रेनें बाधित.
# दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल हो गई है.
# सभी मेट्रो स्टेशन की एंट्री बंद की गई.
# बंगाल से लेकर कश्मीर तक बिजली गुल.
# दिल्ली में मेट्रो सेवा फिलहाल ठप.
# पावर ग्रिड ने कहा है कि 2 घंटे तक बिजली बहाली संभव.
# ईस्टर्न ग्रिड में भी खराबी
# 2 लाख मेगावाट तक बिजली की कटौती.
# दिल्ली में ट्रेफिक सिग्नल फेल.
# दिल्ली, यूपी, हरियाणा में बिजली गुल.