scorecardresearch
 

विदेश में रखी सारी राशि ही काला धन नहीं: प्रणब

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारतीयों द्वारा विदेश में रखा गया सारा धन ही काला धन नहीं है और भारत में इस तरह के अवैध धन का ब्यौरा पाने के लिए 37 देशों के साथ समझौते किए हैं.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारतीयों द्वारा विदेश में रखा गया सारा धन ही काला धन नहीं है और भारत में इस तरह के अवैध धन का ब्यौरा पाने के लिए 37 देशों के साथ समझौते किए हैं.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, 'विदेश में रखा सारा धन ही कालाधन नहीं है. किसी व्यापारी या कंपनी ने भी धन जमा कराया हो सकता है. वास्तविक राशि का पता लगने में समय लगेगा.'

योगगुरु रामदेव ने सरकार से विदेश में रखे काले धन को वापस लाने के लिए कदम उठाने को कहा है. काले धन के खिलाफ अभियान के तहत रामदेव विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं से मिल चुके हैं.

सरकार ने काले धन के खिलाफ पिछले महीने कई कदमों की घोषणा की जिसमें फास्ट ट्रैक अदालतें तथा बढा जुर्माना लगाने जैसे प्रावधान शामिल हैं. हालांकि सरकार ने किसी छूट योजना की संभावना को खारिज किया है. प्रणब मुखर्जी काले धन पर एक श्वेत पत्र पिछले सत्र में संसद पेश किया.

Advertisement
Advertisement