scorecardresearch
 

अब रेडियो पर आमिर कहेंगे 'सत्यमेव जयते'

टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ की खूब सराहना के बाद अभिनेता आमिर खान ‘दिल पे लगी और बात बनी’ कार्यक्रम के जरिये लाखों रेडियो श्रोताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. आमिर का शो अपने पहले एपिसोड से ही काफी चर्चा में आ गया है.

Advertisement
X

टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ की खूब सराहना के बाद अभिनेता आमिर खान ‘दिल पे लगी और बात बनी’ कार्यक्रम के जरिये लाखों रेडियो श्रोताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. आमिर का शो अपने पहले एपिसोड से ही काफी चर्चा में आ गया है.

Advertisement

प्रसार भारती की विज्ञप्ति के अनुसार, 12 मई से आमिर की एंकरिंग वाले इस शो का प्रसारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में आल इंडिया रेडियो के प्राइमरी चैनलों पर हर शनिवार सुबह 11 बजे होगा.

कन्या भ्रूण हत्या पर को लकेर लोगों के दिल को झकझोरने वाले आमिर खान के शो का अब पहला असर भी नजर आ गया है. इस मुद्दे को लेकर बुधवार ही आमिर राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिले और गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की सहमति दे दी.

इस खबर पर मुहर लगाई है राजस्थान के मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत ने. और उन्हें ये भरोसा दिया है हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, जो फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के लिए सहमत हो गए हैं.

Advertisement

साफ है आमिर की कोशिशों का असर नजर आने लगा है, जयपुर में आमिर खान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक दिन पहले ही मिले थे और फास्ट ट्रैक कोर्ट को लेकर जज से मिली सहमति से इसका असर सामने भी दिख रहा है.

इतना ही ही नहीं इस मामले को लेकर अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह 11.30 बजे एनजीओ, मेडिकल और होम डिमार्टमेंट से मीटिंग भी करने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement