scorecardresearch
 

अब आई फोन बतायेगा खाना कितना पौष्टिक

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने अब एक नया आई फोन एप्लीकेशन इजाद किया है जो लोगों को सेहतमंद खाने के विकल्प खोजने में मदद करेगा.

Advertisement
X
आई फोन
आई फोन

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने अब एक नया आई फोन एप्लीकेशन इजाद किया है जो लोगों को सेहतमंद खाने के विकल्प खोजने में मदद करेगा.

सिडनी यूनिवर्सिटी के एक दल का कहना है कि आई फोन का कैमरा पैकेटबंद खाने के बारकोड को पढ़कर बता देगा कि यह खाना सेहत के लिये अच्छा है या नहीं. दल का मानना है कि इस नये एप्लीकेशन से मोटापा, शर्करा का स्तर घटाने में मदद मिलेगी.

‘फूड स्विच’ नाम का यह एप्लीकेशन 20 हजार खाने के प्रकारों पर अपनी राय दे सकता है. दरअसल यह एप्लीकेशन खाने में मौजूद पौष्टिक तत्वों के स्तर को जांच कर अपनी सलाह देता है.

Advertisement
Advertisement