ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने अब एक नया आई फोन एप्लीकेशन इजाद किया है जो लोगों को सेहतमंद खाने के विकल्प खोजने में मदद करेगा.
सिडनी यूनिवर्सिटी के एक दल का कहना है कि आई फोन का कैमरा पैकेटबंद खाने के बारकोड को पढ़कर बता देगा कि यह खाना सेहत के लिये अच्छा है या नहीं. दल का मानना है कि इस नये एप्लीकेशन से मोटापा, शर्करा का स्तर घटाने में मदद मिलेगी.
‘फूड स्विच’ नाम का यह एप्लीकेशन 20 हजार खाने के प्रकारों पर अपनी राय दे सकता है. दरअसल यह एप्लीकेशन खाने में मौजूद पौष्टिक तत्वों के स्तर को जांच कर अपनी सलाह देता है.