अभी तक तो आपको अपनी आवाज में तनाव का पता अपने घरवालों और दोस्तों के बताने पर लगता था लेकिन अब जल्दी ही अपका स्मार्टफोन यह काम करेगा.
स्मार्टफोन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जो आपकी आवाज के पैटर्न से पता लगा सकेगा कि कब आप सबसे ज्यादा तनावग्रस्त हैं.
इस स्मार्ट एप्प का नाम है ‘स्ट्रेससेंस’. लेकिन इसके उपयोग के लिए आपको आराम से बैठकर अपने फोन के लिए तीन मिनट तक कुछ पढ़ना होगा.
इसके बाद आपको फोन अपने भीतर मौजूद मनोवैज्ञानिक ज्ञान के आधार पर आपकी आवाज का विश्लेषण करेगा और आपको बताएगा कि आप कितने तनावग्रस्त हैं.
‘न्यू साइंटिस्ट’ ने इस एप्प को बनाने वाले कैलिफोर्निया के सांता क्लारा के ‘इंटेल’ के होंग लु के हवाले से लिखा है, ‘हमारा यह मॉडल पृष्ठभूमि से आ रही विभिन्न आवाजों से प्रभावित नहीं होता है.’ इस एप्प को अगले महीने पेनसिलवानिया के पिट्सबर्ग में ‘उबीकॉम्प’ के सम्मेलन में पेश किया जाएगा.