scorecardresearch
 

पलक झपकते ही 2 करोड़ अरब गणना करता है सुपर कम्प्यूटर

नया सुपर कम्प्यूटर टाइटन पलक झपकते ही दो करोड़ अरब गणना कर सकता है. ओक रिज नेशनल लैब (ओआरएनएल) ने इस सुपर कम्प्यूटर को पेश किया है.

Advertisement
X

नया सुपर कम्प्यूटर टाइटन पलक झपकते ही दो करोड़ अरब गणना कर सकता है. ओक रिज नेशनल लैब (ओआरएनएल) ने इस सुपर कम्प्यूटर को पेश किया है. टाइटन ओआरएनएल के पिछले विश्व के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर जगुआर से 10 गुना अधिक शक्तिशाली है. इसमें पिछले शक्तिशाली कम्प्यूटर में ऊर्जा और जगह की समस्या से भी मुक्ति पा ली गई है.

Advertisement

अमेरिका के ऊर्जा मंत्रालय ने टाइटन के विकास में मदद की है. टाइटन ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सक्षम इंजन, पदार्थो तथा अन्य क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान को पहले से अधिक कम्प्यूटर शक्ति उपलब्ध कराएगा तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्यापक उपलब्धियों का रास्ता तैयार करेगा.

टाइटन में 700 टेराबाइट्स से अधिक की मेमोरी है. कम्प्यूटिंग और कम्प्यूटेशनल विज्ञान के असोसिएट प्रयोगशाला निदेशक जेफ निकोल ने कहा, 'आज सुपर कम्प्यूटर क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती ऊर्जा की खपत है.' उन्होंने कहा, 'जीपीयू और सीपीयू को एक प्रणाली में ही समाहित कर देने से सीपीयू को अलग रखने की अपेक्षा कम ऊर्जा की जरूरत होती है और कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में यह एक जिम्मेदराना कदम है. टाइटन ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, पदार्थ तथा अन्य क्षेत्र में वैज्ञानिक नेतृत्व में अपूर्व कम्प्यूटर शक्ति उपलब्ध कराएगा.'

Advertisement
Advertisement