बॉलीवुड अभिनेत्री नूपुर मेहता ने ‘द संडे टाइम्स’ को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया जिसने उस पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का आरोप लगाया था. उन्होंने ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि का दावा पेश करने के विकल्प भी खुले रखे हैं.
नूपुर के वकील गौरांग कांत ने कहा, ‘हम अखबार को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं और देखेंगे कि हमें किस तरह का जवाब मिलता है. इसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे और एक पखवाड़े के अंदर दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दायर करेंगे.’
नूपुर तब सुखिर्यां में आयी जब मैच फिक्सिंग मामलों में उसका नाम सामने आया. वह बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि फिक्सिंग की खबर में अखबार ने जो फोटो इस्तेमाल की थी, वह उनकी थी.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी निंदा की लेकिन नूपुर अपने बयान पर कायम है कि वह इंग्लैंड में 2009 टी20 विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान के साथ घूमने गयी थी.
उन्होंने कहा, ‘मैंने दिलशान के बारे में कभी झूठ नहीं बोला. संडे टाइम्स ने लिखा कि मैं उनके साथ डेट पर जाती थी इसलिये मुझे सब साफ करना पड़ा. वर्ना मैं नाम नहीं बताने की नीति पर विश्वास करती हूं.’