क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर फिक्सिंग के आरोप लगे, एक-एक कर कई खुलासे होने लगे. जो कहानी मैच की फिक्सिंग से शुरू हुई थी, वो आज रिश्तों की फिक्सिंग का बड़ा खुलासा करने जा रही है.
दैनिक अखबार मेल टुडे ने किया है ये बड़ा खुलासा. जो नूपुर मेहता कल तक मैच फिक्सिंग में हनी ट्रैप मानी जाती थी, उसने ये माना है कि मैच फिक्सिंग का तो उसे पता नहीं, हां श्रीलंका के एक खिलाड़ी से उसका रिश्ता जरूर फिक्स था.
जिस अभिनेत्री पर लग रहे हैं मैच फिक्सिंग में हनी ट्रैप होने के इल्जाम, उस अभिनेत्री ने किया है एक बड़ा खुलासा. उसने पहली बार लिया है किसी क्रिकेट खिलाड़ी का नाम. उसने पहली बार ये माना है कि उसके क्रिकेटर से भी रिश्ते हैं. नूपुर मेहता, नाम तो याद होगा आपको.
उसी नूपुर मेहता ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. मेल टुडे से फोन पर बातचीत करते हुए पहली बार नूपुर ने श्रीलंका के एक खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का नाम लिया है.
नूपुर ने बताया कि 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही वो दिलशान से मिली और इसके बाद मुलाकातें बढ़ने लगीं. मेल टुडे अखबार की खबर के मुताबिक, नूपुर और दिलशान ने एक-दूसरे के साथ डेटिंग भी की. नूपुर मेहता ने मेल टुडे को बताया है कि मैं दिलशान से मिला करती थी. उसके साथ कसीनो भी जाया करती थी. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं किसी मैच-फिक्सिंग से जुड़ी हुई हूं. वो मेरी निजी जिंदगी है और मेरे रिश्तों को ऐसे बड़े इल्जामों का आधार नहीं बनाया जा सकता है.
ये पहली बार है जब नूपुर मेहता ने साफ तौर पर किसी खिलाड़ी से अपने रिश्तों को स्वीकार किया है. हालांकि नूपुर ने ये तो कई बार कहा कि वो एक आजाद लड़की हैं और जिससे चाहें, वो मिल सकती हैं.
लंदन के एक अखबार ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप तक मैच फिक्सिंग के खुलासों का दावा किया. अखबार ने ही नूपुर को हनी ट्रैप कहा और ये बताने की कोशिश की कि वो कई बार क्रिकेटर्स से मिली है. नूपुर ने अब इन इल्जामों के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला तो किया ही है, साथ ही लंदन के अखबार को हद में रहने की नसीहत भी दी है.
नूपुर तो पहले ही सफाई दे चुकी हैं 2009 में लंदन के उस होटल में वो अकेली ही ठहरी थीं, ना कि किसी बुकी के साथ. हां, उन्हें इस सवाल का जवाब देना अभी बाकी है कि 2009 में उस होटल तक वो पहुंची कैसे थीं.
विवाद गरमाता जा रहा है. नूपुर के इस नए खुलासे से कई सवाल फिर उठने लगे हैं और उन सवालों का जवाब देने के लिए नूपुर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करनेवाली है.