वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज द्वारा किए गए एक जनमत सर्वेक्षण में जाहिर हुआ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवार मिट रोमनी से आगे हैं. अमेरिकी के अगले राष्ट्रपति के रूप में ओबामा को जहां 52 प्रतिशत अमेरिकियों ने पसंद किया है, वहीं रोमनी को 43 प्रतिशत अमेरिकियों का ही साथ मिला है.
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, पहली फरवरी से चार फरवरी तक देश भर के 1,000 वयस्कों में टेलीफोन पर किए गए इस सर्वेक्षण में चार प्रतिशत की भूल-चूक होने की भी सम्भावना है.
पंजीकृत मतदाताओं में ओबामा का मत प्रतिशत थोड़ घटकर रोमनी के 45 प्रतिशत की बनिस्बत 51 प्रतिशत है. रोमनी नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए अभी भी पार्टी के तीन दावेदारों से जूझ रहे हैं.
पोस्ट ने कहा है कि जुलाई से अबतक किए गए सर्वेक्षणों में यह पहला मौका है, जब ओबामा ने रोमनी से तुलना किए जाने पर 50 प्रतिशत से अधिक समर्थन हासिल किया है, और यह पहला मौका है जब उन्होंने पंजीकृत मतदाताओं में इस सीमा को पार किया है.
पोस्ट ने लिखा है, ‘अपने आर्थिक प्रबंधन में जनता के बढ़े विश्वास से उत्साहित ओबामा पहली बार रिपब्लिकन के राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी से स्पष्ट रूप से आगे दिखाई दिए हैं.’
पोस्ट ने कहा है कि सर्वेक्षण के परिणाम इस बात को रेखांकित करते हैं कि मुकाबले को चुस्त बनाना, परिणाम के लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.