scorecardresearch
 

ओबामा ने किया समलैंगिक विवाह का समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए इस विषय पर उनके विचारों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए इस विषय पर उनके विचारों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया.

एबीसी के ‘गुड मार्निंग अमेरिका’ कार्यक्रम में साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि इस विषय पर उनकी राय बन गई है और वह समझते हैं कि समलैंगिक जोड़े विवाह कर सकते हैं.

अमेरिका के नागरिक अधिकारों के इतिहास में इसे ऐतिहासिक घटना करार दिया जा सकता है क्योंकि इससे पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं किया था.

ओबामा को इस विषय पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए मजबूर भी होना पड़ा जब उत्तरी कैरोलिना में रिपब्लिकन सदस्यों ने समलैंगिक विवाह पर सरकारी प्रतिबंध को मजबूत बनाने की बात कही थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे आपको बताना है कि कई वर्षों तक मैंने अपने मित्रों, परिवार, पड़ोसियों से इस बारे में बात की और अपने उन कर्मचारियों के बारे में विचार किया जो समलैंगिक संबंध रखते थे और बच्चों को भी पालते थे.

Advertisement

ओबामा ने कहा कि उन्होंने सैनिकों, वायु सैनिकों, नौसैनिकों के बारे में विचार किया जो देश की ओर से लड़ते हैं और जो विवाह के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि तब कहीं जा कर मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि व्यक्तिगत तौर पर इस विषय पर आगे बढ़ें और मैं समझता हूं कि समलैंगिक जोड़े विवाह कर सकते हैं.

ओबामा ने हालांकि स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत मत है और वह अभी भी मानते हैं कि इस विषय पर राज्यों को अपना रूख तय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने इस विषय पर निर्णय करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बहरहाल, उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक अमेरिकी समलैंगिकों के विवाह करने पर सहज महसूस करने लगेंगे.

ओबामा ने कहा कि आप जानते हैं कि जब मैं कालेज परिसर में जाता था, तब कई बार मैं कालेज रिपब्लिकन से अर्थव्यवस्था और विदेशी नीति पर बहस करता था जो समझते थे कि इन विषयों पर मेरी नीति खराब है.

उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर अधिक सहज हैं. आप जानते हैं कि मालिया और साशा के कुछ मित्रों के अभिभावक समलैंगिक हैं. कई बार हम खाने की मेज पर बैठने के बाद इनके मित्रों के अभिभावकों के बारे में चर्चा करते थे और मालिया एवं साशा का कहना था कि उनके बारे में अलग तरीके से व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement