कोलम्बिया के कार्टाजेना शहर में आयोजित अमेरिकी देशों के शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहुंचने से पहले वहां तैनात किए गए सीक्रेट सर्विस के 12 एजेंट्स को कथितरूप से दुराचार में लिप्त होने के कारण घर भेज दिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
आरोपियों की जगह शुक्रवार को अमेरिकी सीक्रेट सेवा के अन्य कर्मियों को तैनात किया गया, ताकि ओबामा की सुरक्षा योजना पर कोई असर न पड़े. आरोपियों को ड्यूटी से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. सीक्रेट सर्विस का पेशेवर उत्तरादायित्व कार्यालय इस मामले से निपट रहा है.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपों में वेश्यावृत्ति में लिप्त होने तक की बातें शामिल हैं. दुराचार की यह घटना शुक्रवार को ओबामा के कार्टाजेना पहुंचने से पहले घटी. ओबामा दुनिया के 30 से अधिक नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेने यहां पहुंचे. बैठक शनिवार को शुरू हुई.
'न्यूयार्क टाइम्स' के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एडविन एम. डॉनोवेन ने स्वीकार किया कि दुराचार के आरोपों के कारण कुछ एजेंट्स को वापस बुलाया गया है और इसलिए उनकी जगह सीक्रेट सर्विस के दूसरे कर्मियों को तैनात किया जाएगा लेकिन उन्होंने वेश्यावृत्ति के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.
अखबार ने कहा है कि कोलम्बिया के खास इलाकों में वेश्यावृत्ति वैध है. संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी संघ के अध्यक्ष जॉन एडलर ने 'वाशिंगटन पोस्ट' से कहा है कि यह आरोप कम से कम एक एजेंट के कार्टाजेना में वेश्यावृत्ति में लिप्त होने से सम्बंधित है. उन्होंने कहा कि पूरी इकाई को जांच के लिए बुलाया गया है.