भारत ही नहीं अमेरिका में भी तेल की बढ़ती क़ीमतें चुनावी मुद्दा बन गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि तेल की बढ़ती क़ीमतों के लिए चीन, भारत और ब्राज़ील ज़िम्मेदार हैं.
चुनावी साल में विपक्षी रिपब्लिकन उम्मीदवार तेल के बढ़ते दाम के लिए ओबामा की ग़लत तेल नीति को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
वहीं तेल महंगा होने का ठीकरा भारत और चीन पर फोड़कर ओबामा अपना बचाव करने में जुटे हैं. अमेरिका में तेल की क़ीमतें 4 डॉलर प्रति गैलन के स्तर तक पहुंच गई हैं.