scorecardresearch
 

ओबामा ने विकीलीक्‍स खुलासों की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विकीलीक्स वेबसाइट की ओर से तुर्की नेतृत्व के बारे में नकारात्मक टिप्पणी संबंधी गुप्त राजनयिक संदेश जारी होने के बाद तुर्की का आह्वान किया है कि वह दोनों देशों के संबंधों में आये मतभेदों को दूर करने के प्रयास करे. साथ ही उन्‍होंने विकीलीक्‍स के खुलासों की निंदा भी की है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विकीलीक्स वेबसाइट की ओर से तुर्की नेतृत्व के बारे में नकारात्मक टिप्पणी संबंधी गुप्त राजनयिक संदेश जारी होने के बाद तुर्की का आह्वान किया है कि वह दोनों देशों के संबंधों में आये मतभेदों को दूर करने के प्रयास करे. साथ ही उन्‍होंने विकीलीक्‍स के खुलासों की निंदा भी की है.

Advertisement

तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा ओबामा ने तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तेइप इर्दोगन को फोन करके बताया कि विकीलीक्स की ओर से जारी किये गए गुप्त अमेरिकी राजनयिक संदेशों में की गई टिप्पणियां वर्तमान अमेरिकी सरकार के विचार प्रतिबिंबित नहीं करती. अमेरिका-तुर्की का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.

इससे पहले इर्दोगन ने विकीलीक्स वेबसाइट द्वारा जारी किये गए वर्ष 2004 के गुप्त अमेरिकी राजनयिक संदेशों पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था कि इर्दोगन के स्विस बैंक खाते में राशि जमा है.

Advertisement
Advertisement