अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुप्रीम कोर्ट को चेतावनी दी है कि वह उनकी सरकार की ओर से बनाए गए ऐतिहासिक स्वास्थ्य सुधार कानून को पलटने का ‘असाधारण’ कदम न उठाए. यूं तो ओबामा ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि अदालत इस कानून को बरकरार रखेगी लेकिन वह इस बाबत एक मुहिम चलाते हुए भी नजर आए कि क्या नौ जजों को कानून खारिज करना चाहिए.
टकराव के मूड में नजर आ रहे ओबामा ने कल कानून के इस अहम पहलु का जबर्दस्त बचाव किया कि सभी अमेरिकी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले जिससे पहली दफा लाखों लोगों की पहुंच इलाज तक हो पाएगी.
ओबामा ने कहा, ‘आखिरकार, मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट एक ऐसे कानून को पलटने का कोई भी ऐसा अभूतपूर्व और असाधारण फैसला नहीं करेगा जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ ने जबर्दस्त बहुमत से पारित किया है.’
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के जजों की ओर से की गयी टिप्पणियों के बाद विश्लेषकों को ऐसा लगने लगा है कि ‘ओबामा केयर’ के नाम से मशहूर स्वास्थ्य कानून अदालत की ओर से असंवैधानिक घोषित कर दिया जाएगा.