scorecardresearch
 

रोमनी से माफी नहीं मांगेंगे बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर नौकरियों को देश से बाहर भेजने संबंधी लगाये गये आरोपों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. बोस्टन स्थित निवेश कंपनी बेन कैपिटल के प्रभारी रोमनी ने ओबामा के आरोप को झूठा कहकर खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर नौकरियों को देश से बाहर भेजने संबंधी लगाये गये आरोपों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. बोस्टन स्थित निवेश कंपनी बेन कैपिटल के प्रभारी रोमनी ने ओबामा के आरोप को झूठा कहकर खारिज कर दिया है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ पिछले सप्ताह में नये उग्र दौरे में पहुंच गयी है. बेन के मुद्दे पर रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी को डेमोक्रेटिक खेमे की ओर से हमले का सामना करना पड़ रहा है.

मेसाचुसेट्टस के पूर्व गवर्नर रोमनी ने शुक्रवार को कहा कि ओबामा के अभियान के दौरान किये जा रहे उनके चरित्र हनन के लिए माफी मांगी जानी चाहिए. रोमनी के मुताबिक उनके खिलाफ हमले राष्ट्रपति पद की गरिमा को धूमिल करते हैं.

उधर ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम माफी नहीं मांगेंगे.’ स्थानीय वर्जीनिया टीवी स्टेशन से प्रसारित साक्षात्कार में ओबामा ने कहा, ‘रोमनी दावा करते हैं कि वह अपने व्यावसायिक अनुभव के चलते अर्थव्यवस्था के लिहाज से मिस्टर फिक्सइट हैं. मुझे लगता है कि मतदाता पूरी तरह और कानूनन जानना चाहते हैं कि उनका व्यावसायिक अनुभव क्या है.’

Advertisement

रोमनी द्वारा स्थापित कंपनी बेन पर नियंत्रण के उनके तरीके को लेकर इस बार राष्ट्रपति चुनाव के अभियान में प्रमुखता से चर्चा हो रही है. ओबामा नवंबर में होने वाले मतदान से पहले रोमनी की छवि आम अमेरिकी नागरिकों से दूर रहने की बनाने का प्रयास कर रहे हैं. रोमनी का कहना है कि वह फरवरी, 1999 में बेन के दिन.प्रतिदिन के कामकाज से छुट्टी ले चुके हैं और कंपनी से जुड़े फैसले नहीं ले रहे हैं.

उधर बोस्टन ग्लोब की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन में दर्ज रिकार्ड में उन्हें 1999 से 2003 तक बेन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है.

Advertisement
Advertisement