scorecardresearch
 

सीरिया तथा यूरो संकट पर मर्केल, होलांदे से ओबामा की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए फ्रांस, इटली और जर्मनी के नेताओं से सीरिया में हिंसा समाप्त करने की जरूरत तथा यूरो संकट के समाधान के उपायों को लेकर चर्चा की.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए फ्रांस, इटली और जर्मनी के नेताओं से सीरिया में हिंसा समाप्त करने की जरूरत तथा यूरो संकट के समाधान के उपायों को लेकर चर्चा की.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांदे, जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल तथा इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी के साथ इस माह के शुरुआत में हुई जी आठ की बैठक के बाद के हालात पर चर्चा की और इसी में सीरिया तथा यूरो संकट का जिक्र भी हुआ.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया, ‘नेताओं ने अगले महीने मैक्सिको में होने वाले जी 20 शिखर बैठक की तैयारियों को लेकर एक दूसरे के साथ गहन समन्वय के तहत विचार विमर्श जारी रखने पर सहमति जतायी.’

हालांकि बयान में यूरोप के वित्तीय संकट के बारे में विस्तार से ब्यौरा नहीं दिया गया.

बयान के अनुसार, ‘नेताओं ने सीरिया में हालिया घटनाक्रम तथा सरकार की हिंसा की समाप्ति के महत्व पर अपने दृष्टिकोणों को साझा किया और साथ ही तत्काल राजनीतिक बदलाव की जरूरत बतायी.’

Advertisement
Advertisement