scorecardresearch
 

पद छोड़ रहे हैं ओबामा के प्रौद्योगिकी अधिकारी चोपड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) एवं व्हाइट हाउस में भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी अनीश चोपड़ा तीन वर्ष काम करने के बाद अपना पद छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) एवं व्हाइट हाउस में भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी अनीश चोपड़ा तीन वर्ष काम करने के बाद अपना पद छोड़ रहे हैं.

Advertisement

अमेरिकी सरकार के प्रौद्योगिकी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे चोपड़ा इन खबरों के बीच पद छोड़ रहे हैं कि वह राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं.

ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘अनीश ने अमेरिकियों द्वारा प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करने के लिए अनगिनत तरीके निकाले जिसमें वृद्धों के लिए इलेक्ट्रानिक स्वास्थ्य रिकार्ड, ब्राडबैंड की पहुंच ग्रामीण समुदाय तक बनाना तथा सरकारी रिकॉडरें का आधुनिकीकरण तक शामिल है.’

उन्होंने कहा कि 39 वर्षीय चोपड़ा ने सूचना प्रौद्योगिकी के ताजा घटनाक्रमों के जरिये नवीनतम शासन को जनता के करीब लाने में मुख्य भूमिका निभायी और वह अब वर्जीनिया स्थित अपने घर वापस लौट रहे हैं.

चोपड़ा आठ फरवरी को औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस छोड़ देंगे. चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘देश के प्रथम मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में तीन वर्ष कार्य करने के बाद अब मैं वर्जीनिया प्रांत स्थित अपने घर वापस लौट रहा हूं ताकि मैं नयी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करके अपना कार्य जारी रख सकूं. मैं इन मंचों का इस्तेमाल स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और उर्जा के क्षेत्रों में सुधार के साथ ही भविष्य में नये रोजगार और उद्योग स्थापित करने के लिए करूंगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सरकार में नवीनता की संस्कृति को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी और अमेरिकियों की बेहतरी के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिए मेरी नियुक्ति की और इसमें मेरा नेतृत्व किया.’

चोपड़ा की ओर से से यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में यह खबर प्रकाशित हुई है कि संभावना है कि वह वर्जीनिया प्रांत के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. ओबामा ने चोपड़ा के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व की विरासत और कार्यों से आने वाले कई वषरें तक अमेरिकियों को लाभ मिलता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘इतनी शानदार सेवा के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

Advertisement
Advertisement