अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चुनाव प्रचार के लिए व अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए जनवरी में 2.90 करोड़ डॉलर जुटाए. इस आशय की घोषणा शुक्रवार को की गई.
सूत्रों के अनुसार, इस धनराशि ने ओबामा के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों को चुनावी चंदा जुटाने के मामले में एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही इस चुनावी दौर में ओबामा का कुल चुनावी चंदा बढ़कर 25 करोड़ डॉलर हो गया है.
ओबामा छोटे दानदाताओं को लगातार आकर्षित कर रहे हैं. जनवरी में प्राप्त हुए 98 प्रतिशत चंदे 250 डॉलर या उससे कम की राशि के थे. कैम्पेन फाइनेंस इंस्टीट्यूट के पिछले सप्ताह के अध्ययन के अनुसार, ओबामा को 2011 में प्राप्त हुए कुल चंदे में से 48 प्रतिशत 200 डॉलर या उससे कम का चंदा देने वाले व्यक्तिगत लोग ही रहे.
यहीं पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी को 2011 में सभी दानदाताओं से 5.60 करोड़ डॉलर के चंदे प्राप्त हुए, जिसमें मात्र नौ प्रतिशत चंदे ही छोटे दानदाताओं से आए.
राष्ट्रपति पद के लिए 2012 का प्रचार अभियान अमेरिका के इतिहास में एक सबसे खर्चीला अभियान होने वाला है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व में आए एक फैसले के तहत राष्ट्रपति चुनाव में बाहरी खर्चो पर से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.