एक ताजा सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का लोकप्रियता ग्राफ पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरा है. साप्ताहिक लोकप्रियता चार्ट में उनकी रेटिंग गिरकर 43 प्रतिशत तक आ गई जो उनके प्रशासन की सबसे कम रेटिंग है.
'तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है अमेरिका'
‘गैलोप पोल’ ने कहा, ‘18 से 24 जुलाई वाले सप्ताह में राष्ट्रपति बराक ओबामा के काम की सराहना की रेटिंग का औसत 43 प्रतिशत रहा.’ इसमें कहा गया कि इस बिन्दु पर ओबामा की रेटिंग पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की 1995 की रेटिंग से भी कम है जब क्लिंटन उसी तरह के बजट विवाद में फंसे हुये थे जैसे कि ओबामा अभी फंसे हैं.
ओबामा की हालिया रेटिंग उनकी पिछले सप्ताह की रेटिंग (44 प्रतिशत) जैसी ही है लेकिन यह दो सप्ताह पुरानी रेटिंग से तीन प्रतिशत कम है.
सर्वेक्षण में कहा गया कि जून के आखिर में, अप्रैल में और अगस्त 2010 में भी राष्ट्रपति की काम की सराहना की रेटिंग 43 प्रतिशत थी.
बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं भारत, चीन: ओबामा
इसमें कहा गया कि ओबामा ने पिछला सप्ताह हाउस स्पीकर जॉन बोइहनर और अन्य के साथ मिलकर दो अगस्त तक देश के ऋण की सीमा बढ़ाने के समझौते को लेकर काम करते हुए बिताया था.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.