scorecardresearch
 

ओबामा की साप्ताहिक लोकप्रियता रेटिंग गिरी

एक ताजा सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का लोकप्रियता ग्राफ पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरा है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

एक ताजा सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का लोकप्रियता ग्राफ पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरा है. साप्ताहिक लोकप्रियता चार्ट में उनकी रेटिंग गिरकर 43 प्रतिशत तक आ गई जो उनके प्रशासन की सबसे कम रेटिंग है.

Advertisement

'तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है अमेरिका'

‘गैलोप पोल’ ने कहा, ‘18 से 24 जुलाई वाले सप्ताह में राष्ट्रपति बराक ओबामा के काम की सराहना की रेटिंग का औसत 43 प्रतिशत रहा.’ इसमें कहा गया कि इस बिन्दु पर ओबामा की रेटिंग पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की 1995 की रेटिंग से भी कम है जब क्लिंटन उसी तरह के बजट विवाद में फंसे हुये थे जैसे कि ओबामा अभी फंसे हैं.

कूटनीति चीन के आगे चूं नहीं

ओबामा की हालिया रेटिंग उनकी पिछले सप्ताह की रेटिंग (44 प्रतिशत) जैसी ही है लेकिन यह दो सप्ताह पुरानी रेटिंग से तीन प्रतिशत कम है.

सर्वेक्षण में कहा गया कि जून के आखिर में, अप्रैल में और अगस्त 2010 में भी राष्ट्रपति की काम की सराहना की रेटिंग 43 प्रतिशत थी.

बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं भारत, चीन: ओबामा

Advertisement

इसमें कहा गया कि ओबामा ने पिछला सप्ताह हाउस स्पीकर जॉन बोइहनर और अन्य के साथ मिलकर दो अगस्त तक देश के ऋण की सीमा बढ़ाने के समझौते को लेकर काम करते हुए बिताया था.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement