राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ने प्रणव मुखर्जी का नामांकन मंजूर कर लिया है. चुनाव आयोग ने विपक्ष के प्रत्याशी पीए संगमा की प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर खड़े किए गए सवालों को खारिज कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार किया कि मुखर्जी ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष पद से 20 जून को इस्तीफा दे दिया था.
इससे पहले संगमा ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रणब कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान के चेयरमैन पद पर काबिज हैं और यह पद लाभ के पद के दायरे में आता है. संविधान की धारा 58 और 59 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति लाभ के पद पर रहते हुए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बन सकता. संगमा ने रिटर्निंग ऑफ़िसर को चिट्ठी लिखकर प्रणब की उम्मीदवारी खारिज़ करने की मांग की थी.