न्यूयार्क के एक जज ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर से 'आकुपाई वाल स्ट्रीट' प्रदर्शन में शामिल एक माइक्रोब्लॉगर के ट्वीट पेश करने को कहा है. जज ने जिस मामले के संबंध में यह ट्वीट मांगे हैं उस मामले को ऑनलाइन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
मैनहट्टन की अदालत के जज मैथ्यू सायारिनो ने व्यवस्था दी कि विधि प्रवर्तन एजेंसियों को मैल्कम हैरिस के ट्वीट और अन्य आंकड़े देखने का हक है. मैल्कम हैरिस पर पिछले साल ब्रूकलिन ब्रिज पर आकुपाई वाल स्ट्रीट प्रदर्शन के दौरान असंयमित आचरण करने के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है.
जज ने कहा कि ट्वीट निजी संपत्ति नहीं हैं इसलिए इनके बारे में निजता की संवैधानिक गारंटी नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा, 'आपका एक ट्वीट पोस्ट करना, खिड़की पर खड़े हो कर चिल्लाने जैसा है और इसे लेकर निजता की उम्मीद नहीं की जा सकती.'