कई महीनों की खामोशी के बाद ओडिशा सरकार अब माओवादी प्रभावित जिलों में रात के समय तलाशी अभियान फिर से शुरू करने करने जा रही है. यह तलाशी अभियान पिछले कई सालों से बंद था.
यह निर्णय मुख्य सचिव बीके पटनायक और नवनियुक्त डीजीपी प्रकाश मिश्रा के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया.
पटनायक ने संवाददाओं को बताया कि रात्रि अभियान के बारे में हम लोग विचार कर रहे हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले राज्य पुलिस केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ मामलों पर चर्चा करेगी.