scorecardresearch
 

ओडिशा: अब रात में चलेगा नक्‍सल विरोधी अभियान

कई महीनों की खामोशी के बाद ओडिशा सरकार अब माओवादी प्रभावित जिलों में रात के समय तलाशी अभियान फिर से शुरू करने करने जा रही है. यह तलाशी अभियान पिछले कई सालों से बंद था.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

कई महीनों की खामोशी के बाद ओडिशा सरकार अब माओवादी प्रभावित जिलों में रात के समय तलाशी अभियान फिर से शुरू करने करने जा रही है. यह तलाशी अभियान पिछले कई सालों से बंद था.

Advertisement

यह निर्णय मुख्य सचिव बीके पटनायक और नवनियुक्त डीजीपी प्रकाश मिश्रा के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया.

पटनायक ने संवाददाओं को बताया कि रात्रि अभियान के बारे में हम लोग विचार कर रहे हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले राज्य पुलिस केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ मामलों पर चर्चा करेगी.

Advertisement
Advertisement