वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ ही नक्सल विरोधी अभियान रणनीति बनाने वाले अधिकारियों के प्रदर्शन पर नाखुश ओडिशा सरकार ने पूरी टीम में ही फेरबदल कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया और अभियान के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक वाईबी खुराना का स्थानांतरण कर दिया गया है.
नक्सल विरोधी अभियान की जगह पर खुराना की अगुवाई वाली टीम का भी स्थानांतरण कर पुलिस गतिविधियों में भेज दिया गया है.
खुफिया के आईजी अरुण कुमार रॉय को सेंट्रल रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और डीआईजी (एसआईडब्लू) संजीव कुमार पांडा को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है.