एक बार फिर आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. तेल कंपनियों का घाटा कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाए जाने के आसार हैं.
सूत्रों की माने तो 31 मार्च को होने वाली कीमत समीक्षा बैठक में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के कीमत बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. तेल कंपनियां पेट्रोल कीमत में 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है.
गौरतलब है कि पेट्रोल की मौजूदा कीमतों के आधार पर कंपनियों को 5 रुपये प्रति लीटर घाटा उठाना पड़ रहा है.
वहीं डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में प्रस्तावित बढोतरी पर फैसला ईजीओएम की बैठक में लिया जाएगा. हालांकि बैठक की तारीख नहीं तय की गई है.