scorecardresearch
 

अगले हफ्ते 4 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटकर दिसंबर, 2010 के निचले स्तर पर आने के साथ तेल विपणन कंपनियां अगले हफ्ते पेट्रोल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटकर दिसंबर, 2010 के निचले स्तर पर आने के साथ तेल विपणन कंपनियां अगले हफ्ते पेट्रोल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं.

Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पिछले महीने पेट्रोल के दाम में 7.54 रुपये प्रति लीटर की जबरदस्त बढ़ोतरी की थी. हालांकि बाद में मूल्य में 2.02 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि वापस ले ली गई. कंपनियों इस महीने के अंत में कीमतों में कमी करने पर विचार करेंगी.

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों में से एक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हां, पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गुंजाइश है. लेकिन, इस बारे में मैं पक्का नहीं कह सकता क्योंकि हमें रुपया में भी उतार.चढ़ाव देखना है.’

तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख और 16 तारीख को पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं जो पिछले पखवाड़े के औसत आयातित मूल्य और विनिमय दरों पर निर्भर होता है. इस बार, कंपनियों ने 16 जून को पेट्रोल की कीमतों में बदलाव से परहेज किया.

Advertisement

दिल्ली में इस समय इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 70.24 रुपये प्रति लीटर है. अधिकारी ने कहा कि पिछली बार मूल्य में बदलाव कच्चे तेल के औसत मूल्य 115.77 डालर प्रति बैरल को ध्यान में रखकर किया गया था. तब से कच्चे तेल का दाम घटकर 97 डालर प्रति बैरल पर आ चुका है.

लेकिन साथ ही डालर के मुकाबले रुपया टूटकर 57 के स्तर पर आ गया है. उसने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की गुंजाइश बनती है, लेकिन डालर के मुकाबले रुपया और टूटने के साथ आयात की लागत फिर से बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement