scorecardresearch
 

पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी की आशंका

पेट्रोल की कीमतों में आज भारी बढ़ोतरी का अंदेशा है. दो दिन पहले तक प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 3 से 4 रुपए बढ़ने की बात कही जा रही थी लेकिन तेल कंपनियों के 9 रुपए प्रति लीटर दाम बढाने की सरकार से मांग की है.

Advertisement
X

Advertisement

पेट्रोल की कीमतों में आज भारी बढ़ोतरी का अंदेशा है. दो दिन पहले तक प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 3 से 4 रुपए बढ़ने की बात कही जा रही थी लेकिन तेल कंपनियों के 9 रुपए प्रति लीटर दाम बढाने की सरकार से मांग की है.

मूंबई में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 70.66 रु प्रति लीटर है, 9 रुपए कीमत बढ़ी तो ये 79.66 रुपए प्रति लीटर होगी, वहीं दिल्ली में 65 रु 64 पैसे से कीमत बढ़ कर 74 रुपए 64 पैसे हो सकती है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 69 रुपए 55 से बढ़ कर 78 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर हो सकते हैं, और कोलकाता में अभी जो पेट्रोल 70 रुपए तीन पैसे की दर से मिल रहा है वहीं पेट्रोल कीमत बढ़ने के बाद 79 रुपए से तीन पैसे की दर पर मिलेगा.

Advertisement

तेल कंपनियों ने मांग की है कि सरकार पेट्रोल पर लगने वाले कर में कटौती करे. अगर तेल पर लगने वाले टैक्स पर गौर करें तो दिल्ली में पेट्रोल पंपपर तेल 38.42 पैसे की दर से पहुंचता है. उस पर 14.35 पैसे एक्साइज़ ड्यूटी और 3 फीसदी एजुकेशनश सेस लगता है यानी पेट्रोल की कीमत 14 रुपए 78 पैसे ब़ढ़ जाती है, इस पर डीलर कमीशन होता है 1.50 रुपए का. फिर दिल्ली में वैट लगता है 20 फीसदी इससे कीमत बढ़ कर पहुच जाती है 65 रुपए 64 पैसे तक.

पेट्रोल की कीमत बढ़ने के आसार से आम जनता की आह निकली तो कई राजनीतिक पार्टियां उनकी आवाज उठाने लगी. एक सुर में कहा कि ऐसे ही पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ते रहे तो जनता का बंटाधार तय है. बीजेपी पूछ रही है कि न जाने बढ़ती महंगाई का तड़का लगाकर सरकार कौन सी दाल बना रही है.

Advertisement
Advertisement