scorecardresearch
 

तेल कंपनियां बढ़ा सकती हैं पेट्रोल के दाम

आपके लिए महंगाई की एक नई किश्त तैयार है. बहुत मुमकिन है कि आज ही इसका एलान हो जाए. पेट्रोल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी तय है. हर लीटर के लिए जेब से कम से कम तीन रुपए कट जाएंगे.

Advertisement
X
पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

Advertisement

आपके लिए महंगाई की एक नई किश्त तैयार है. बहुत मुमकिन है कि आज ही इसका एलान हो जाए. पेट्रोल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी तय है. हर लीटर के लिए जेब से कम से कम तीन रुपए कट जाएंगे.

तमाम तेल कंपनियां तो लंबे वक्त से घाटे का रोना रो रही हैं लेकिन, सरकार को कभी राज्यों के चुनावों की चिंता सता रही थी, तो कभी सहयोगियों का विरोध दबा रहा था लेकिन, अब सरकार ने भी हाथ उठा दिए हैं.

तेल कंपनियों का कहना है कि हमें पेट्रोल के एक लीटर पर 6 रुपए 43 पैसे का नुकसान होता है. अगर बिक्री कर जोड़ दें तो घाटे से बचने के लिए कीमत 7 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाने होंगे.

जाहिर है, तेल कंपनियों का बस चले तो पूरा बोझ आप पर ही डाल दे लेकिन कुछ हालात का तकाजा है और कुछ ये जताना है कि घाटे के बावजूद इन तेल कंपनियों को आम लोगों की भी चिंता है. इसलिए एहसान ये करेंगे कि हर लीटर पर बस 3-4 रुपए तक ही कीमत बढ़ाएंगे.

Advertisement

आज दोपहर बाद होने वाली है देश की तेल कंपनियों की बैठक. इसी में फैसला होनेवाला है कि कीमत कितनी बढ़ाई जाए.

Advertisement
Advertisement