श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ‘विराट’ जीत दिलाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चारों तरफ धूम है और उनके चाहने वाले माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ट्विटर पर कोहली के प्रदर्शन की इतनी ज्यादा चर्चा है कि वे इस माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट की ट्रेंडिंग सूची में तीसरे स्थान पहुंच गये. इस सूची में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया यह बेहद रोमांचक मैच पहले स्थान पर चल रहा है.
कोहली के इस जोरदार प्रदर्शन से उत्साहित उनके प्रशंसक उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं. कोहली के एक प्रशसंक अभिजीत बरूआ ने कहा, ‘विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की तुलना में ज्यादा तेजी के साथ 3,000 रन बनाये हैं और उनका औसत भी अच्छा है.’
एक अन्य प्रशंसक वरूण गोयंका ने लिखा, ‘विराट ने पूरी तरह से धुंआधार पारी खेली. लसिथ मलिंगा स्तब्ध रह गये. मैं आशा करता हूं कि वह अगले 10 साल तक अपना प्रदर्शन यूं ही जारी रखेंगे.’
वरूण दीक्षित ने होली के अंदाज में ट्वीट किया, ‘लंका वालों बुरा न मानों कोहली (होली है) की तर्ज पर है.’
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘एक है ‘विराट’ बाकी सब बकवास.’ गौरतलब है कि विराट कोहली के नाबाद 133 रन से भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के महत्वपूर्ण एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर सात विकेट की दर्ज की और इस बल्लेबाज ने इसे अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी करार किया.