scorecardresearch
 

दिवाली के मौके पर डाकघरों में सोने के सिक्कों पर छूट

दिवाली के अवसर पर जालंधर और आस पास के डाकघरों में सोने के विभिन्न वजन के सिक्कों की खरीदारी पर पांच से सात फीसदी की छूट दी जायेगी.

Advertisement
X
सोने के सिक्कों
सोने के सिक्कों

Advertisement

दिवाली के अवसर पर जालंधर और आस पास के डाकघरों में सोने के विभिन्न वजन के सिक्कों की खरीदारी पर पांच से सात फीसदी की छूट दी जायेगी. जालंधर प्रभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक अवतार सिंह पहूजा ने कहा कि हमने सोने के सिक्कों की खरीदारी को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए अलग अलग वजन वाले सिक्कों पर अलग अलग छूट देने का फैसला किया है.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

उन्होंने कहा कि पांच ग्राम तक के सिक्कों पर पांच फीसदी, पांच से बीस ग्राम तक के सिक्कों पर साढ़े पांच फीसदी, 20-50 ग्राम तक के सिक्कों पर छह फीसदी, 50-100 ग्राम के सिक्कों पर साढ़े छह फीसदी तथा 100 ग्राम या उससे उपर के वजन वाले सिक्कों की खरीद पर सात फीसदी छूट देने का निर्णय किया है.

Advertisement

पहूजा ने बताया कि सिक्के 99.99 फीसदी शुद्ध सोने के बने हैं और पैकिंग भी शानदार है. इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि यह छूट आगामी तीस नवंबर तक जारी रहेगी.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कंप्यूटरीकृत डाकघरों में कार्य अवधि एक घंटा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि बचत बैंक के सभी प्रकार के कार्य अब दो की बजाए तीन बजे तक होंगे। शनिवार को यह अवधि दो बजे तक होगी.

Advertisement
Advertisement