कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के असम दौरे से एक दिन पहले राज्य के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार रात उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े की ओर से किए गए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस बम को सेलाबाड़ी इलाके में सड़क के किनारे रखा गया था. विस्फोट में ए. अग्रवाल नाम के एक स्थानीय व्यावसायी की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को एक दिन के दौरे पर गुवाहाटी आ रही हैं और उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े ने उनके दौरे के विरोध में 12 घंटे के असम बंद का आह्वान किया है.