scorecardresearch
 

मेरी मौजूदगी में सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के करो या मरो मैच में सात विकेट की जोरदार जीत को उनकी मौजूदगी में वनडे की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के करो या मरो मैच में सात विकेट की जोरदार जीत को उनकी मौजूदगी में वनडे की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दी.

Advertisement

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह मेरी मौजूदगी वाले मैच में वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जीत है. जब हम लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरे तो शुरू से ही हमारे लिये सब कुछ अच्छा रहा. जब आपको 40 ओवर में 321 रन बनाने हों तो आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपको रनों का अंबार ही नहीं अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होती है. कुल मिलाकर यह बेहतरीन प्रदर्शन था.’

भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिये बोनस अंक चाहिए थे और इसके लिये उसे 40 ओवर से कम में लक्ष्य हासिल करना था. विराट कोहली ने 86 गेंद पर 133 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 36.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली.

धोनी ने कहा कि शीर्ष क्रम जिसमें वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर शामिल हैं, ने टीम को बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिये अनुकूल शुरुआत दिलायी. उन्होंने कहा, ‘पहले दस ओवर में हमने लगभग 90 रन बना लिये थे. यह शानदार शुरुआत थी और हमें इसे बरकरार रखना था. सचिन, सहवाग ने हमें अच्छी शुरुआत दी और फिर गंभीर ने उपयोगी योगदान दिया.’

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा कि अब त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीद आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच पर टिकी रहेंगी और इसलिए उनके खिलाड़ी दो दिन खरीदारी में बिताएंगे.

उन्होंने कहा, ‘हम अगले दो दिन खरीदारी करेंगे और कुछ समय अभ्‍यास में भी बिताएंगे. अब हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है.’ मैन आफ द मैच कोहली ने कहा कि पूरी टीम के प्रयासों से ही 40 ओवर में 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.

उन्होंने कहा, ‘करो या मरो के मैच में 40 ओवर में 321 रन का लक्ष्य हासिल करना सभी बल्लेबाजों के बेहतर प्रयास और टीम प्रयास से ही संभव हो पाया. इससे टीम के रूप में हमारे जज्बे का पता चलता है. हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. यह कड़ी मेहनत और रणनीति के हिसाब से चलने से जुड़ा है.’

Advertisement
Advertisement