संप्रग सरकार के शासनकाल के दौरान देश के गर्त में जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि केवल भाजपा में ही सुशासन देने की क्षमता है और वही ही गरीबी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों का हल कर सकती है.
उन्होंने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘गरीबी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दे हैं. उन्हें कौन हल करेगा? देश हमें आशाभरी निगाहों से देख रहा है. यदि किसी भी पार्टी में सुशासन देने की क्षमता है, तो वह भाजपा है.’
भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘कई मंत्री जेल गए हैं. कुछ और जेल जायेंगे. देश गर्त में जा रहा है.’
महाराष्ट्र में जिला परिषद और नगर निकायों के आगामी चुनाव के लिए योजना बनाने के लिए पार्टी की इस एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था.
इसी बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगतीवार ने हाल ही में स्थानीय चुनाव में विद्रोह करने वाले, वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘अनुशासनात्मक समिति मामले की जांच कर रही है. आठ दिन में रिपोर्ट मेरे पास आ जाएगी. यदि वह दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.’