scorecardresearch
 

किशोरों के नशे के शिकार होने का राज खुला

क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों किशोर सबसे ज्यादा जोखिम उठाते हैं, या फिर क्यों वह बहुत जल्दी नशे के शिकार हो जाते हैं? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज लिया है, उनका मानना है कि किसी भी विशेष परिस्थिति में किशोरों का मस्तिष्क व्यस्कों के मस्तिष्क से अलग काम करता है.

Advertisement
X
शराब
शराब

Advertisement

क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों किशोर सबसे ज्यादा जोखिम उठाते हैं, या फिर क्यों वह बहुत जल्दी नशे के शिकार हो जाते हैं? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज लिया है, उनका मानना है कि किसी भी विशेष परिस्थिति में किशोरों का मस्तिष्क व्यस्कों के मस्तिष्क से अलग काम करता है.

चूहे पर किए गए एक शोध में यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्टसबर्ग के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि भोजन दिए जाने पर चूहों के बच्चों और बड़े चूहों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग थीं.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ‘प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल अकादमीज ऑफ साईंस’ पत्रिका में प्रकाशित परिणाम में किशोरों के ज्यादा जोखिम लेने, नशे के जल्दी शिकार होने, अवसादग्रस्त होने या सिजोफ्रेनिया के शिकार होने के कारणों के बारे में विस्तार से लिखा गया है.

अनुसंधानकर्ता बिटा मोघादम ने लाइवसाईंस को बताया कि कोई भी पुरस्कार या लालच देने पर किशोरों के मस्तिष्क में चीजों की योजना बनाने वाला हिस्सा देर तक प्रभावित रहता है जो उनके निर्णय लेने की क्षमता तथा प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकता है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि हालांकि अनुसंधान चूहों पर किया गया है लेकिन मनुष्यों पर भी कमोबेश यही बात लागू होगी.

Advertisement
Advertisement