scorecardresearch
 

क्या भारत-पाकिस्तान सीमा पर हैं और सुरंगें?

पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए बनाई गई एक सुरंग को खोज निकालने के बाद सुरक्षाकर्मियों को आशंका है कि कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ और हथियारों की आपूर्ति के लिए ऐसी कई और सुरंगें हो सकती हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए बनाई गई एक सुरंग को खोज निकालने के बाद सुरक्षाकर्मियों को आशंका है कि कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ और हथियारों की आपूर्ति के लिए ऐसी कई और सुरंगें हो सकती हैं.

Advertisement

जम्मू के दक्षिणी जिले साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी एक चौकी के निकट शनिवार को एक किसान ने एक सुरंग खोज निकाली जो अभी निर्माणाधीन है. एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग बनाने का मकसद है पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना और हथियारों तथा गोला-बारूद की आपूर्ति करना.

भारत के स्वतंत्रता दिवस को आने में केवल 18 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में आशंका है कि इस सुरंग को 15 अगस्त के दिन या उससे पहले आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए तैयार किया गया होगा.

साम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसरार खान के अनुसार, तीन फीट ऊंचाई और तीन फीट चौड़ाई वाली यह सुरंग जम्मू से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है. इसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कई पाइप लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि लगता है यह सुरंग 400 से 500 मीटर लम्बी है.

Advertisement

यह सुरंग सीमा पर लगे कंटीले तार के नीचे बनी हुई है. ये कंटीले तार पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सीमा में लगाए गए हैं. खान ने कहा, 'हमारा सटीक अनुमान है कि यह सुरंग निर्माणाधीन है.'

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने भू-विज्ञान विशषज्ञों और रिमोट सेंसिंग विभाग से इस सुरंग का अध्ययन करने की अपील की है. एक ग्रामीण परवीन कटवाल ने कहा, 'लेकिन सुरंग के अध्ययन के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचा है.'

Advertisement
Advertisement