scorecardresearch
 

बंधक संकट: सरकार-नक्सलियों के बीच वार्ता शुरू

अपहरण किये गये इतालवी नागरिक को रिहा कराने के लिये ओडिशा सरकार और माओवादियों द्वारा मनोनीत मध्यस्थों के बीच बातचीत फिर से शुरू हो गई जबकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की फिर से अपील की है.

Advertisement
X
क्लाउडियो कोलांगेलो (Left), पाउलो बासुस्को (Right)
क्लाउडियो कोलांगेलो (Left), पाउलो बासुस्को (Right)

Advertisement

अपहरण किये गये इतालवी नागरिक को रिहा कराने के लिये ओडिशा सरकार और माओवादियों द्वारा मनोनीत मध्यस्थों के बीच बातचीत फिर से शुरू हो गई जबकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की फिर से अपील की है.

पटनायक ने विधानसभा में बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका और इतालवी नागरिक पाओलो पोसुस्को के अपहरण संकट पर दिये बयान में कहा कि मैंने भाकपा (माओवादी) के मध्यस्थों बी डी शर्मा और दंडपाणि मोहंती से अनुरोध किया है कि वे राज्य सरकार के साथ बातचीत जारी रखें. मैं सदन को सूचित करना चाहूंगा कि बातचीत फिर से शुरू हो गई है.

डाक्टर शर्मा और मोहंती नक्सलियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वहीं गृह सचिव यू एन बेहरा, पंचायत राज सचिव पी के जेना और अनुसूचित जाति और जनजाति विकास सचिव एस के सारंगी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच उन्होंने कहा है कि सरकार से लक्ष्मीपुर के विधायक का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं ने अभी तक कोई मांग नहीं की है. एक अन्य माओवादी गुट द्वारा कोरापुट जिले से हिकाका के अपहरण के बाद माओवादी मध्यस्थों के बीच बातचीत 24 मार्च को रोक दी गई थी.

Advertisement
Advertisement