अपहरण किये गये इतालवी नागरिक को रिहा कराने के लिये ओडिशा सरकार और माओवादियों द्वारा मनोनीत मध्यस्थों के बीच बातचीत फिर से शुरू हो गई जबकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की फिर से अपील की है.
पटनायक ने विधानसभा में बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका और इतालवी नागरिक पाओलो पोसुस्को के अपहरण संकट पर दिये बयान में कहा कि मैंने भाकपा (माओवादी) के मध्यस्थों बी डी शर्मा और दंडपाणि मोहंती से अनुरोध किया है कि वे राज्य सरकार के साथ बातचीत जारी रखें. मैं सदन को सूचित करना चाहूंगा कि बातचीत फिर से शुरू हो गई है.
डाक्टर शर्मा और मोहंती नक्सलियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वहीं गृह सचिव यू एन बेहरा, पंचायत राज सचिव पी के जेना और अनुसूचित जाति और जनजाति विकास सचिव एस के सारंगी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इस बीच उन्होंने कहा है कि सरकार से लक्ष्मीपुर के विधायक का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं ने अभी तक कोई मांग नहीं की है. एक अन्य माओवादी गुट द्वारा कोरापुट जिले से हिकाका के अपहरण के बाद माओवादी मध्यस्थों के बीच बातचीत 24 मार्च को रोक दी गई थी.