अलकायदा की स्थापना करने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को संभवत: उसकी एक ईर्ष्यालु पत्नी और उसके सहयोगियों ने धोखा दिया था.
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पनागहाह में अंतिम दिनों में सबकुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा था. उसने कहा कि ओसामा की तीनों पत्नियों के बीच में डाह थी और उनमें से एक पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में जानकारी देने का आरोप है.
टाइम्स ने कहा कि इस मामले की सेवानिवृत्त पाकिस्तानी ब्रिगेडियर शौकत कादिर ने अपनी तरफ से जांच की जिसमें यह मामला प्रकाश में आया.
कादिर ने दावा किया कि पत्नियों के बीच अत्यधिक ईर्ष्या के अलावा ओसामा को उसके गुट ने अलग थलग कर दिया था.