अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तीसरी बीवी ने लादेन की पहली पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पहली पत्नी ने लादेन के ठिकाने की जानकारी अमेरिका को दी. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद लादेन की दो पत्नियां आपस में लड़ा करती हैं. पहली पत्नी ने लादेन की छोटी बीवी पर आरोप लगाया है कि वह हर घड़ी उसके साथ रहा करती थी.
ज्ञात हो कि एबटाबाद स्थित एक परिसर में पिछले साल मई में अमेरिकी विशेष बल की कार्रवाई में लादेन मारा गया. उसके मारे जाने के बाद उसकी दोनों बीवियां पाकिस्तान के हिरासत में हैं. लादेन की एक अन्य पत्नी और आठ बच्चे भी हिरासत में हैं. पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों को बुधवार रात सख्त निर्देश दिए गए कि वे 61 वर्षीया खैरियाह को 29 वर्षीया अमाल के साथ अकेला न छोड़ें.
आशंका है कि लादेन की दोनों पत्नियां एक-दूसरे को मार सकती हैं. एबटाबाद स्थित लादेन के ठिकाने की जानकारी खैरियाह ने अमेरिका तक पहुंचाई, इसे लेकर अमाल कैसे शक किया करती थी, इसके बारे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक अधिकारी ने समाचार पत्र को बताया.
अधिकारी ने बताया, अमाल ने खैरियाह को बिन लादेन का असली हत्यारा बताया है. जबकि खैरियाह का आरोप है कि अमाल एक वेश्या की तरह लादेन से हर घड़ी चिपकी रहती थी. अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से लादेन को बचाते समय अमाल घायल हो गई थी.
अमाल ने कहा, ओसामा मुझे सबसे ज्यादा प्रेम करते थे. अलकायदा और अन्य चीजों के अलावा हम प्रेम के बारे में बातें किया करते थे. अंतिम दिनों में उन्होंने अनुभव किया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. ओसामा ने कहा था कि उनकी मौत की साजिश खैरियाह अथवा परिवार द्वारा रची जा रही है और वह इसका सामना करने के लिए तैयार हैं.