ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान स्थित ठिकाने से मिली बाइबिल की दो प्रतियों में भविष्य में अलकायदा द्वारा किये जाने वाले हमलों के बारे में गुप्त संकेत मिल सकता है.
ब्रिटिश मीडिया ने आईएसआई अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह बाइबिल ओसामा के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने से मिली थी जहां वह अमेरिकी नौसैनिकों के हमले में मारा गया था.
सन टेबलायड ने कहा कि इनमें कूट भाषा में भविष्य में होने वाले आतंकवादी हमले के बारे में संकेत मिल सकता है.