scorecardresearch
 

ओसामा की विधवाओं, बेटियों को 45 दिन के कारावास की सजा

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं और दो बेटियों को पाकिस्तान में अवैध तरीके से घुसने और रहने के मामले में यहां की एक अदालत ने दोषी ठहराते हुए 45 दिन के कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं और दो बेटियों को पाकिस्तान में अवैध तरीके से घुसने और रहने के मामले में यहां की एक अदालत ने दोषी ठहराते हुए 45 दिन के कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

Advertisement

अदालत ने कारावास की सजा पूरी होने के बाद इन दोषियों को निर्वासित करने का भी आदेश सुनाया.

बचाव पक्ष के वकील मुहम्मद आमिर खलील ने मीडिया से कहा कि ओसामा की तीन पत्नियों अमल अब्दुलफताह, खरिया हुसैन सबीर और सिहम शरीफ तथा दो बेटियों मरियम और सुमैया को 45 दिन की सजा सुनाने के साथ दीवानी अदालत के न्यायाधीश शाहरूख अजरुमंद ने उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

खलील ने कहा कि न्यायाधीश ने गृह सचिव को निर्देश दिया कि इन महिलाओं की सजा पूरी होने के बाद उन्हें निर्वासित किया जाए.

इन महिलाओं के वकील ने कहा कि जुर्माना पहले ही चुकाया जा चुका है.

इन महिलाओं के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई इस्लामाबाद के जी 6 सेक्टर के उस घर में चली जहां ओसामा के परिवार के सदस्यों को फिलहाल रखा गया है. अधिकारियों ने इस घर को ही उपकारावास घोषित किया और तीन घंटे की सुनवाई के दौरान दर्जनों पुलिस कमांडरों ने इसकी सुरक्षा की. मीडिया को इस घर में अंदर जाने की अनुमति नहीं थी और संवाददाताओं को सड़क के दूसरी तरफ इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

खलील ने कहा कि 45 दिन की सजा तीन मार्च से शुरू होगी क्योंकि इसी दिन ये महिलाएं औपचारिक रूप से गिरफ्तार हुई थीं.

उन्होंने कहा कि उनके निर्वासन की प्रक्रिया एक पखवाडे में पूरी होने की संभावना है.

खलील ने कहा, ‘गृह सचिव को उनके निर्वासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.’

उन्होंने कहा कि इन महिलाओं का ‘स्वास्थ्य अच्छा’ है और आज की सुनवाई के दौरान उन्होंने अपनी बात कही.

ओसामा की सबसे छोटी यमनी पत्नी अमल के भाई जकारया अहमद अब्दुलफताह ने कहा कि न्यायाधीश ने सरकार को निर्देश दिया है कि महिलाओं को स्वदेश वापस भेजने की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के लिए ‘जरूरी दस्तावेजों’ की व्यवस्था की जाए ताकि वे ‘जल्द से जल्द’ अपने देश जा सकें.

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने देश में अवैध तरीके से घुसने और रहने के मामले में विदेशी अधिनियम और पाकिस्तान दंड संहिता की धाराओं के तहत पिछले महीने ओसामा की तीन पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ओसामा की दो पत्नियां सउदी तथा एक पत्नी यमनी है. पाकिस्तानी कानून के तहत देश में अवैध तरीके से घुसने और यहां रहने के मामले में अधिकतम सजा पांच साल के कारावास की है.

पिछले साल दो मई को ऐबटाबाद में अमेरिकी विशेष बल द्वारा अलकायदा प्रमुख के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने ओसामा की परिजनों को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

ओसामा की यमनी पत्नी अमल ने पाकिस्तानी जांचकर्ताओं से कहा था कि अलकायदा प्रमुख वर्ष 2002 से पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में रह रहा था. उसने नौ वर्ष के कार्यकाल में पांच बार घर बदला.

Advertisement
Advertisement