पाकिस्तान में एक प्रांतीय विधानसभा ने घोषणा की है कि शुतुरमुर्ग पक्षी न होकर एक जानवर है.
एक दैनिक समाचार पत्र ने यह जानकारी दी. समाचार पत्र 'डान' के अनुसार बुधवार को पंजाब विधानसभा ने एक बार फिर से बहुमत वोटों के साथ यह घोषणा कर दी कि शुतुरमुर्ग एक पक्षी न होकर जानवर है. यह घोषणा सरकारी कामकाज के उद्देश्यों से की गई है.
पंजाब पशु वध नियंत्रण (संसोधन) विधेयक 2012 को दोबारा से विधानसभा में पेश करने की वजह से ऐसा हुआ. समाचार पत्र ने यह भी कहा, 'पंजाब सरकार का उद्देश्य ऐसा करके शुतुरमुर्ग के आयात, मांस के लिए उनके उपयोग को आसान बनाना है.'