scorecardresearch
 

देशभर में स्‍वाइन फ्लू के 250 से ज्‍यादा मामले

देश में स्‍वाइन फ्लू एक बार फिर से अपने पांव पसार रहा है. महाराष्ट्र, क्रर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू का संकट गहरा गया है, जहां कुल मिलाकर 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Advertisement
X

देश में स्‍वाइन फ्लू एक बार फिर से अपने पांव पसार रहा है. महाराष्ट्र, क्रर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू का संकट गहरा गया है, जहां कुल मिलाकर 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 55 साल की एक महिला की स्वाइनफ्लू से मौत हो गयी, जबकि तमिलनाडु में इस बीमारी के अब तक 29 मामले सामने आये हैं.

हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से किसी मरीज की मौत की यह पहली घटना है.

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज :आईजीएमसी: के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के एस राणा ने बताया कि इस महिला ने ज्वर एवं कफ की शिकायत की थी और जांच में एच1एन1 की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे मांडी जिले के सारकाघाट से यहां इस अस्पताल में भेजा गया. उसकी मौत इसी अस्पताल में हुई.

उन्होंने कहा, ‘उसे बिल्कुल ही अंतिम चरण में यहां लाया गया जब उसके फेफड़े प्रभावित हो चुके थे और उसे नहीं बचाया जा सकता था.’

राणा ने कहा कि राज्य में यह स्वाइन फ्लू का पहला मामला है और इस बीमारी से पहले रोगी की मौत भी हुई. ऐसे में एहतियात के तौर पर ज्वर एवं कफ के सभी रोगियों को स्वाइन फ्लू को लेकर परीक्षण हो रहा है.

Advertisement

इसी बीच सूत्रों ने बताया कि आईजीएमसी में शुक्रवार को पांच नमूनों का परीक्षण हुआ लेकिन उनमें से किसी में भी एच1एन1 विषाणु नहीं मिला.

उधर, तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ वीएस विजय ने कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू के 29 मामले सामने आए हैं. स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाये गये अधिकतर लोग चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों के रहने वाले हैं.

लोगों से दशहत में नहीं आने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वायरस के मामले किसी खास क्षेत्र में केन्द्रित नहीं हैं बल्कि छिटपुट हैं. बच्चे और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बुजुगोर्ं को स्वाइन फ्लू की संभावना अधिक है.

मंत्री ने कहा कि तिरुपुर जिले के 75 वर्षीय एक किसान की पिछले हफ्ते स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी. उनके 26 रिश्तेदारों को एहतियातन टीका लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement