scorecardresearch
 

सीरिया में कुल मिलाकर स्थिति अत्यंत गंभीर: संरा प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सीरिया में उच्च स्तर की हिंसा और बम विस्फोटों पर चिंता जताते हुए कहा है कि ‘स्थापित आतंकवादी समूहों’ का कई भीषण हमलों में शामिल होना संदिग्ध है और वहां कुल मिलाकर स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ बनी हुई है.

Advertisement
X
बान की मून
बान की मून

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सीरिया में उच्च स्तर की हिंसा और बम विस्फोटों पर चिंता जताते हुए कहा है कि ‘स्थापित आतंकवादी समूहों’ का कई भीषण हमलों में शामिल होना संदिग्ध है और वहां कुल मिलाकर स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ बनी हुई है.

Advertisement

बान ने 15 सदस्य देशों के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया में गत एक वर्ष से जारी संकट पर समय समय पर रिपोर्ट जारी करने के साथ ही उसके बारे में जानकारी मुहैया करायी जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव में अनिवार्य किया गया था.

उन्होंने सीरिया विशेष रूप से दमिश्क, हामा, अलीपो, इदलिब और दीर अल शहरों में बम विस्फोटों की संख्या में बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा, ‘परिष्कृत एवं बम का आकार इस ओर इशारा करता है कि इसमें उच्च स्तर की विशेषज्ञता का इस्तेमाल होता है जो इस बात का संकेत हो सकता है कि इसमें आतंकवादी समूह शामिल हैं.’

बान ने हालांकि किसी विशेष आतंकवादी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने पूर्व में कहा है कि उनका मानना है कि इस महीने सीरिया में उन बम विस्फोटों के पीछे अलकायदा का हाथ है जिसमें कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने संकटग्रस्त सीरिया में शांति बहाली की दिशा में कोई प्रगति नहीं होने को लेकर चिंता जतायी जबकि संयुक्त अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान ने सीरिया सरकार और विपक्षी बलों के बीच शांति स्थापना के लिए काफी प्रयास किये हैं.

उन्होंने कहा, ‘सीरिया में कुल मिलाकर स्थिति अभी भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है और कुछ मुद्दों पर बहुत कम प्रगति हुई है तथा वहां नियमित हिंसा, मानवाधिकार की बिगड़ती स्थिति, मानवाधिकार उल्लंघन और राजनीतिक टकराव होना जारी है.’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से बान की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा बुधवार को किया जाना तय है. उसी समय परिषद अन्नान की ओर से सीरिया की स्थिति पर टिप्पणी सुनेगा. उम्मीद है कि अन्नान जल्द ही सीरिया की यात्रा करेंगे जिस दौरान वह वहां अपनी छह सूची शांति योजना को लागू करने में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं होने को लेकर चर्चा करेंगे.

इस योजना में सभी पक्षों की ओर से हिंसा पर रोक लगाये जाने का आह्वान किया गया है. इसके साथ ही योजना में शहरों से सैनिकों और भारी हथियारों को हटाये जाने, निगरानी बलों की तैनाती और सरकार एवं विपक्षी बलों के बीच बातचीत का आह्वान किया गया है.

Advertisement
Advertisement