नर्सों पर काम का बोझ अधिक होने तथा उनके थके होने पर मरीजों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
डेली मेल की खबर के अनुसार पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पतालों में हुए संक्रमणों की तुलना मरीजों और नर्सों के अनुपात से की.
पेंसिलवानिया में 161 अस्पतालों की सात हजार नर्सों के विश्लेषण के बाद दल ने पाया कि प्रत्येक नर्स ने औसतन 5.7 मरीजों की देखभाल की और नर्सों पर अतिरिक्त एक मरीज की देखभाल की जिम्मेदारी होने पर प्रति एक हजार मरीजों में लगभग एक अतिरिक्त संक्रमण हुआ.
अनुसंधानकर्ताओं ने एक अन्य सर्वेक्षण के जरिये इसके साथ ही नर्सों के भावनात्मक और शारीरिक थकान पर भी नजर डाली.