scorecardresearch
 

थकी हुयी नर्सें मरीजों को बनाती हैं और बीमार!

नर्सों पर काम का बोझ अधिक होने तथा उनके थके होने पर मरीजों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement
X

नर्सों पर काम का बोझ अधिक होने तथा उनके थके होने पर मरीजों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

डेली मेल की खबर के अनुसार पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पतालों में हुए संक्रमणों की तुलना मरीजों और नर्सों के अनुपात से की.

पेंसिलवानिया में 161 अस्पतालों की सात हजार नर्सों के विश्लेषण के बाद दल ने पाया कि प्रत्येक नर्स ने औसतन 5.7 मरीजों की देखभाल की और नर्सों पर अतिरिक्त एक मरीज की देखभाल की जिम्मेदारी होने पर प्रति एक हजार मरीजों में लगभग एक अतिरिक्त संक्रमण हुआ.

अनुसंधानकर्ताओं ने एक अन्य सर्वेक्षण के जरिये इसके साथ ही नर्सों के भावनात्मक और शारीरिक थकान पर भी नजर डाली.

Advertisement
Advertisement