केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से 26/11 के मुंबई हमलों के सिलसिले में संदिग्ध आतंकवादी अबु जिंदाल हमजा को तलाश रही थी और उसकी स्वीकारोक्ति से साबित हो गया है कि वर्ष 2008 के इस आतंकवादी हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका थी.
चिदंबरम ने कहा, 'हम जिंदाल को पिछले एक वर्ष से ढूंढ रहे थे. उसकी स्वीकारोक्ति से 26/11 के हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है.'
हमजा (30) को 21 जून को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. सऊदी अरब ने उसे भारत भेजा था. चिदंबरम के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी और सलमान खुर्शीद भी बुधवार को यहां मीडिया से संवाद के लिए पहुंचे हैं, जिसका आयोजन पत्र सूचना कार्यालय ने संप्रग सरकार के तीन साल पूरे करने के उपलक्ष्य में किया.
चिदंबरम ने कहा कि भारत ने 26/11 हमले की जांच में जिस प्रकार दृढ़ता और धैर्य का परिचय दिया है, उसकी दुनियाभर में सराहना हुई है.
उन्होंने कहा, 'हमले को विदेशी तंत्र का समर्थन हासिल था और इसमें सरकारी लोग शामिल थे. हम इस वक्त किसी की ओर उंगली नहीं उठा रहे.'
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान इसे सिरे से नकारता रहा है.'