सरकार के आला मंत्री पी चिदंबरम महंगाई पर सरकार का बचाव करने बैठे तो कह चले कि लोगों को 15 रुपए की बोतल खरीदने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन अगर चावल-दाल के दाम 1 रुपए बढ़ते हैं तो हायतौबा मचती है.
भाजपा ने इसे आम आदमी का अपमान बताया है और कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.
महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि पानी की बोतल के लिए जब 15 रुपए देने में कोई परेशानी नहीं तो फिर चावल और गेहूं की कीमत 1-2 रुपए बढ़ती है तो हाय तौबा क्यों मचता है.
गौरतलब है कि चिदंबरम उसी सरकार के मंत्री हैं, जिसने तय किया था कि अगर आम आदमी हर रोज 32 रुपए कमाता है तो वो गरीब नहीं हो सकता. अब महंगाई पर सरकार के बचाव में आप इनकी बेतुकी दलीलें दी है.