पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत में दिसंबर में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू करने के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा.
अशरफ ने पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने उन्हें फोन करके तीन एकदिवसीय और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने कहा कि दिसंबर में क्रिसमस के बाद और जनवरी के शुरू में उनके पास समय है क्योंकि वे इंग्लैंड की भी मेजबानी करेंगे. हम इस निमंत्रण से बेहद खुश हैं और इसे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की बहाली की दिशा में बड़ा कदम मानते हैं.
अशरफ ने कहा कि इस श्रृंखला से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा. बीसीसीआई का आमंत्रण पिछले कुछ महीनों से द्विपक्षीय रिश्ते शुरू करने के लिये दोनों बोर्ड के प्रयास का परिणाम है जिसका दोनों सरकारों ने भी स्वागत किया था.
उन्होंने कहा कि जब इस साल चैंपियन्स लीग के लिये हमारी घरेलू टी-20 टीम को बीसीसीआई ने आमंत्रित किया तो मुझे लगा कि इस प्रगति को आगे बढ़ाया जा सकता है.
भारत ने दिसंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेटिया रिश्ते तोड़ दिये थे. अशरफ ने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक इस फैसले से खुश होंगे. भारत-पाक क्रिकेट संबंध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के विकास के लिये भी महत्वपूर्ण हैं.